Site icon Hindi Dynamite News

Tamil Nadu : चेन्नई बंदरगाह पर मरम्मत करते हुए जहाज में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

चेन्नई बंदरगाह पर खड़े एक तेल उत्पाद टैंकर में शुक्रवार को भीषण आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tamil Nadu : चेन्नई बंदरगाह पर मरम्मत करते हुए जहाज में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

चेन्नई: चेन्नई बंदरगाह पर खड़े एक तेल उत्पाद टैंकर में शुक्रवार को भीषण आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओडिशा से आए भारतीय ध्वज वाले जहाज के इंजन के पास कुछ मरम्मत कार्य करते समय श्रमिकों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया, 'गैस कटर से निकली चिंगारी पाइपलाइन पर जा गिरी, जिससे आग लग गई।'

अधिकारी ने बताया कि घटना में टोंडियारपेट निवासी सहाय थंगराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोशुआ, राजेश और पुष्पलिंगम नामक तीन अन्य लोगों को झुलसने के बाद चेन्नई के सरकारी किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जहाज मरम्मत के लिए 30 अक्टूबर को चेन्नई बंदरगाह पर पहुंचा था। फिलहाल, हार्बर पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

Exit mobile version