Site icon Hindi Dynamite News

टाटा स्टील की वित्तीय पैकेज पर ब्रिटेन सरकार से वार्ता जारी, जानिये मामले में ये बड़े अपडेट

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी वी नरेंद्रन ने कहा है कि वित्तीय पैकेज के लिए ब्रिटेन सरकार के साथ वार्ता अब भी चल रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टाटा स्टील की वित्तीय पैकेज पर ब्रिटेन सरकार से वार्ता जारी, जानिये मामले में ये बड़े अपडेट

नयी दिल्ली: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी वी नरेंद्रन ने कहा है कि वित्तीय पैकेज के लिए ब्रिटेन सरकार के साथ वार्ता अब भी चल रही है।

नरेंद्रन ब्रिटेन से कारोबार से बाहर होने संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, “ब्रिटेन सरकार से टाटा स्टील अभी भी आग्रह कर रही है।”

उन्होंने कहा कि आग्रह पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

टाटा स्टील का मुख्यालय भारत में है और वह ब्रिटेन के साउथ वेल्स स्थित पोर्ट तालबोट में देश के सबसे बड़े कारखाने की मालिक है। ब्रिटेन में टाटा स्टील के करीब 8,000 कर्मी कार्यरत हैं।

कंपनी ने अपने कार्बन कम करने के कार्यक्रमों के लिए ब्रिटेन सरकार से 1.5 अरब पाउंड की मांग की है।

हालांकि इसी वर्ष ब्रिटिश सरकार ने एक दूसरा प्रस्ताव दिया था, जो कंपनी की अपेक्षाओं से बहुत कम था।

नरेंद्रन ने  कहा कि टाटा स्टील सरकार के सहयोग के बिना यहां अपना भविष्य नहीं देख सकती।

 

Exit mobile version