तालिबान ने काबुल को चारों तरफ से घेरा, अफगान सरकार घुटने टेकने को मजबूर, सत्‍ता हस्‍तांतरण के लिए बातचीत जारी

तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हर तरफ से घुसना शुरू कर दिया है। उसने काबुल से जाने वाले रास्तों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही अफगान सरकार घुटने टेकने को मजबूर हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2021, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: लगभग सौ दिन से अधिक की जंग के बाद तालिबान आखारिकार  अफगानिस्तान कब्जे के बेहद करीब पहुंच गया है। तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हर तरफ से घुसना शुरू कर दिया है। उसने काबुल से जाने वाले रास्तों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही अफगान सरकार घुटने टेकने को मजबूर हो गई है। अब अफगान सरकार के सामने घुटने टेकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

ताजा रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी काबुल को चारों तरफ से तालिबानियों द्वारा घेर लिये जाने के बाद अपने नागरिकों की सलामती के खातिर अफगान सरकार सत्ता हस्तांतरण को तैयार हो गई है। अफगान अधिकारी के हवाले से बताया है कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पहुंचे हैं, जहां बातचीत जारी है। 

वहीं, तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जबरन घुसने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले रविवार को तालिबान ने देश के सबसे बड़े शहरों में से एक नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके कारण काबुल देश के पूर्वी हिस्से से कट गया है। अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार के नियंत्रण में अब काबुल लमेत देश की 34 में से सिर्फ सात प्रांतीय राजधानियां ही बची है।

अफगान आंतरिक मंत्रालय के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हर तरफ से घुसना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान का काबुल पर लगभग कब्जा हो चुका है, जिसके बाद अफगानिस्तान सत्ता हस्तातंरण कर सकता है। 

Published : 
  • 15 August 2021, 6:18 PM IST

No related posts found.