Site icon Hindi Dynamite News

आर्मी कैंप में घुसकर तालिबान ने किया जानलेवा हमला, 50 अफगानी सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में सेना के कैंप पर हुए तालिबानी हमले में 50 से अधिक अफगानी सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला बल्ख प्रांत में हुआ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आर्मी कैंप में घुसकर तालिबान ने किया जानलेवा हमला, 50 अफगानी सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान: उत्तरी शहर मजार ए शरीफ के नजदीक एक सेना बेस पर शुक्रवार शाम को तालिबान हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। अमेरिकी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमला सेना के एक बेस पर किया गया। बल्ख प्रांत में हुआ यह हमला शुक्रवार शाम तक चलता रहा। आपको बता दें कि मजार-ए-शरीफ बल्ख राज्य की राजधानी है। अफगानी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक आत्मघाती सहित 5 हमलावर मारे गए हैं।
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मजार-ए-शरीफ में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमले में मारे गए परजिनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। 

बल्ख प्रोविंस में आर्मी बेस पर हमला शुक्रवार को हुआ। 10 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की बाद में 2 हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। अफगान कमांडोज की जवाबी कार्रवाई में 7 हमलावर मारे गए जबकि एक को पकड़ लिया गया। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। लिहाजा उन्हें चेकपोस्ट पास करने में कोई दिक्कत नहीं हुई इसी वजह से वे आर्मी कैम्प के पास पहुंच गए।

तालिबान के स्पोक्सपर्सन जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आर्मी कैम्प पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान में हमारे कई सीनियर लीडर्स मारे गए यह हमला उनकी मौत का बदला है। इससे पहले अफगानिस्तान में आर्मी को इसी साल मार्च में निशाना बनाया गया था। 
अफगानिस्तान में अमेरिका के करीब 8400 सैनिक अभी तैनात हैं। जबकि नाटो के भी करीब 5000 सैनिक वहां मौजूद हैं। यह देश लंबे वक्त तक तालिबान और अन्य इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में रहा है

 

Exit mobile version