Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: हमीरपुर में कोतवाली के पास बदमाशों ने चौकीदारों को बनाया बंधक, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में कोतवाली के चंद कदम दूरी पर बदमाशों ने दोनों चौकीदारों को बंधक बनाकर ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी ले उड़े। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: हमीरपुर में कोतवाली के पास बदमाशों ने चौकीदारों को बनाया बंधक, ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में कोतवाली के चंद कदम दूरी पर बदमाशों ने दोनों चौकीदारों को बंधक बनाकर ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी ले उड़े।

पुलिस के मुताबिक कल देर रात शहर के व्यस्ततम इलाके किंग रोड में अली ज्वैलर्स की दुकान है, उस क्षेत्र की दुकानों की रखवाली करने के लिये व्यापार मंडल ने विन्दा और रामेश्वर दो चौकीदारों को नियुक्त कर रखा है।

दोनों चौकीदार कल देर रात रखवाली कर रहे थे तभी छह सशस्त्र बदमाशों ने दोनों चौकीदारों को पहले तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया और जमकर मारा पीटा इसके बाद मशीन से शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गये और वहां रखे जेवरात और नगदी लूटने के बाद फरार हो गये है। घटना को अंजाम देने के बाद चौकीदारों के हाथ पैर भी खोल दिये।(वार्ता)

Exit mobile version