Site icon Hindi Dynamite News

वडोदरा के अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज़ की मौत

गुजरात में वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वडोदरा के अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज़ की मौत

वडोदरा:  गुजरात में वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ देवशी हेलैया ने बताया कि व्यक्ति एक निजी अस्पताल में एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे एसएसजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मरीज़ की निजी अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा था तभी उसकी वहा जांच की गई थी। हेलैया ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को एसएसजी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया।

डॉ हेलैया ने बताया, “मरीज पिछले 10 वर्षों से ऑस्टिन रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग सहित कई बीमारियों से पीड़ित था। ”

स्वाइन फ्लू, या एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक श्वसन संबंधी रोग है।

 

Exit mobile version