Site icon Hindi Dynamite News

Nitin Desai: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नितिन देसाई की संदिग्ध मौत, स्टूडियो में मिले मृत, फिल्म जगत गहरे सदमे में

प्रसिद्ध फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nitin Desai: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नितिन देसाई की संदिग्ध मौत, स्टूडियो में मिले मृत, फिल्म जगत गहरे सदमे में

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि देसाई का शव मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ के कर्जत इलाके में उनके एन डी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस देसाई के स्टूडियो पहुंची।

उन्होंने कहा कि देसाई की मौत के मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

देसाई ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया था।

उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में कला निर्देशन के लिए जाना जाता है।

Exit mobile version