संदिग्ध मौत: दो पंखों से लटके मिले दंपत्ति के शव, दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य मिले मृत

उत्तरी केरल में मलप्पुरम जिले के मुंडुपरम्बु में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्य अपने किराए मकान में मृत पाए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 1:16 PM IST

मलप्पुरम: उत्तरी केरल में मलप्पुरम जिले के मुंडुपरम्बु में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्य अपने किराए मकान में मृत पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सबीश (37), उनकी पत्नी शीना (38) और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात दंपत्ति के शव दो अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके हुए पाए गए, जबकि छह और ढाई साल के बेटों के शव बिस्तर पर पड़े मिले।

घटना का पता तब चला जब सबीश, शीना के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया कि दंपत्ति बृहस्पतिवार शाम से बार-बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है और जांच जारी है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ''रिश्तेदारों से सूचना मिलने पर हम रात में उनके घर पहुंचे लेकिन अंदर से ताला लगा होने के कारण दरवाजा तोड़ना पड़ा।''

अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी के शव अगल-बगल के कमरों में लटके हुए पाए गए। उन्होंने आगे कहा, 'बच्चों के शव बिस्तर पर थे। पोस्टमार्टम के बाद ही बच्चों की मौत का कारण पता चल पाएगा।'

अधिकारी ने बताया कि सबीश एक निजी वित्तीय संस्थान में काम करता था जबकि शीना सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक की प्रबंधक थी। घर से कोई सुसाइड नोट या कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि उन्होंने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि क्या दंपत्ति किसी वित्तीय समस्या या ऐसे किसी अन्य संकट का सामना तो नहीं कर रहे थे?

Published : 
  • 7 July 2023, 1:16 PM IST

No related posts found.