Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: नाकाबंदी के दौरान एक कार से 21 लाख 48 हजार रूपये की संदिग्ध नकदी बरामद

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रूपये की नकदी जब्त की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: नाकाबंदी के दौरान एक कार से 21 लाख 48 हजार रूपये की संदिग्ध नकदी बरामद

जयपुर: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक से 21 लाख 48 हजार रूपये की नकदी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक संदिग्ध रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस दल ने शनिवार को सांड रोड तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवा कर तलाशी ली, जिसमें चालक के अलावा एक महिला भी बैठी थी।

उन्होंने बताया कि चालक ने अपना नाम मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी 37 वर्षीय सुनील शर्मा बताया।

अधिकारी ने बताया कि कार के पीछे डिग्गी में एक कपड़े के थेले में 100, 200, 500 और 2000 रूपये के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिसके बारे में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद रकम जब्त की गई।

Exit mobile version