Site icon Hindi Dynamite News

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और झटका, ये सांसद हुए कांग्रेस में शामिल

लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी को एक और झटका लगा है, बीजेपी के ये सांसद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और झटका, ये सांसद हुए कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली: लंबे समय से बीजेपी से निलंबित चल रहे सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कीर्ति आजाद आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद को शुक्रवार को ही आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की वजह से इस कार्यक्रम को खारिज कर दिया गया था।

कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद

आजाद ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा था‘‘राहुल गांधी जी से भेंट हुई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा।' उन्होंने कहा, 'देश में तीन दिनों का शोक है। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।'

कीर्ति आजाद का ट्वीट

आपको बता दें कि कीर्ति आजाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से लोकसभा सांसद चुने गए थे और पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थी।

Exit mobile version