Site icon Hindi Dynamite News

स्विस जोड़े के साथ फतेहपुरी सिकरी में दुर्व्‍यवहार, सुषमा स्‍वराज ने मांगी रिपोर्ट

भारत भ्रमण पर आये स्विट्जरलैंड के एक जोड़े के साथ फतेहपुरी सिकरी में छेड़खानी करने और पत्‍थर-डंडों से उनको बेरहमी से पीटने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी हैं। शर्मशार करने वाली बात यह भी है कि मारपीट के कारण यह स्विस जोड़ा खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा और वहां से गुजरते राहगीर उनकी मदद करने के बजाय विडियो बनाते रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्विस जोड़े के साथ फतेहपुरी सिकरी में दुर्व्‍यवहार, सुषमा स्‍वराज ने मांगी रिपोर्ट

आगरा: फतेहपुरी सिकरी में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। भारत घूमने आए स्विस प्रेमी जोड़े के साथ फतेहपुर सीकरी में कुछ युवाओं ने पहले छेड़खानी की और बाद में उनके साथ जमकर मारपीट की। इसकेअलावा शर्मशार करने वाली बात यह भी है कि मारपीट के कारण यह स्विस जोड़ा खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा और वहां से गुजरते राहगीर उनकी मदद करने के बजाय विडियो बनाते रहे।

बताया जाता है कि स्विट्जरलैंड के लुजाने शहर के रहने वाले इस प्रेमी युगल को कुछ युवाओं के एक समूह ने रेलवे स्‍टेशन से परेशान करना शुरू किया। आरोपियों ने पहले उनका पीछा किया और बाद में इन सैलानियों को पत्‍थरों-डंडों से बेरहमी से पीटा ।

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने विदेशियों की पिटाई पर सख्त नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारी हॉस्पिटल जाकर स्विस नागरिकों से मिलेंगे।  इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मारपीट से घायल क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। पिटाई से उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जेर्मी क्लॉर्क की गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज का बायां हाथ जख्‍मी हो गया। जल्‍द ही उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। यह प्रेमी युगल शनिवार को आगरा घूमने के बाद रविवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे, जहां उनके साथ यह घटना हुई।

Exit mobile version