Site icon Hindi Dynamite News

जब तक पाकिस्तान नहीं करेगा ये काम तब तक नहीं होगी औपचारिक बातचीतः सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ते हुये कहा कि है जब तक वह भारत की इस बात पर अमल नहीं करता तब तक पाक से बातचीत या मुलाकात को कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने दिया जोर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जब तक पाकिस्तान नहीं करेगा ये काम तब तक नहीं होगी औपचारिक बातचीतः सुषमा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में दो केन्द्रीय मंत्रियों, हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी के बुधवार को पाकिस्तान रवाना होने के बीच कहा कि जबतक पड़ोसी देश भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करेगा तबतक उसके साथ औपचारिक वार्ता नहीं हो सकती। 

स्वराज ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा,“ करतारपुर कॉरिडोर मसले को दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरूआत से नहीं जोड़ा जा सकता। जबतक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करता तबतक उसके साथ औपचारिक बातचीत नहीं हो सकती। हम किसी वार्ता में शामिल नहीं होंगे।”(वार्ता) 

Exit mobile version