Site icon Hindi Dynamite News

बीकानेर के भूतपूर्व राजघराने की ‘राजमाता’ सुशीला कुमारी का निधन

बीकानेर के भूतपूर्व राजघराने की सदस्य ‘राजमाता’ सुशीला कुमारी का 94 वर्ष की आयु में शुक्रवार रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बीकानेर के भूतपूर्व राजघराने की ‘राजमाता’ सुशीला कुमारी का निधन

बीकानेर: बीकानेर के भूतपूर्व राजघराने की सदस्य ‘राजमाता’ सुशीला कुमारी का 94 वर्ष की आयु में शुक्रवार रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी।

परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पूरे शाही सम्मान के साथ रविवार को किया जाएगा और उनके पार्थिव देह को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए बीकानेर के जूनागढ़ किले में रखा जाएगा।

सुशीला कुमारी की पोती और बीकानेर पूर्व सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक सिद्धि कुमार शुक्रवार को उस अस्पताल में अपनी दादी को देखने पहुंची थी जहां वह भर्ती थी।

करणी सिंह के 1988 में निधन के बाद सुशीला कुमारी भूतपूर्व शाही परिवार के मामलों को देखती थीं।

राजस्थान प्रदेश भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने उनके निधन पर दुख जताया है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ आजीवन समाज सेवा से जुड़ी रहने वाली बीकानेर राजघराने की परम श्रद्ध्येय राजमाता सुशीला कुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति।”

Exit mobile version