मुंबई: एक्टर सुंशात सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की प्रेम कहानी से तो हर कोई वाकिफ है। एक समय था जब अंकिता और सुशांत की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में शुमार किया जाता था।
अब सुशांत और अंकिता को लेकर खबर आ रही हैं कि ये दोनो मुंबई के एक कॉफी शॉप में साथ नज़र आए। जहां वो कैमरे की नज़रो से बच नहीं पाए और कैमरे में उनकी तस्वीर कैपचर कर ली गई।
बता दें कि ये दोनों पिछले 6 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अचानक किसी वजह से पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया और उन दोनों के रास्ते अलग अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद वो कभी भी एक साथ नज़र नहीं आए। वैसे सुशांत और अंकिता के एक साथ नजर आने पर उनके फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शायद यह दोनों पैचअप करने के मूड में हैं।

