घुघुली से सुरेश रुंगटा ने भरा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन

घुघुली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे सुरेश रुंगटा ने एक बार फिर से मैदान में उतरते हुए बतौर निर्दल प्रत्याशी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में भरा। इस दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश व उत्साह देखने को मिला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2017, 7:12 PM IST

महराजगंज: नगर निकाय चुनाव को लेकर आज जिला मुख्यालय पर काफी गहमा गहमी देखने को मिली।

घुघुली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे सुरेश रुंगटा ने एक बार फिर से मैदान में उतरते हुए बतौर निर्दल प्रत्याशी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में भरा।

इस दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश व उत्साह देखने को मिला। नामांकन स्थल के बाहर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य घुघुली का सम्पूर्ण विकास है।

इसके लिए वे हर संभव कदम उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वे घुघुली को अपराध का अड्डा नही बनने देंगे। उनकी छवि के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है।

उन्होंने कहा कि वे नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच भी करायेंगे। किसी को भी सरकारी धन को लूटने की इजाजत नही दी जायेगी।

Published : 
  • 9 November 2017, 7:12 PM IST

No related posts found.