नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले सवा साल से हो रहे पुलिस मुठभेड़ों को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े किये जाते रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने अब एक याचिका की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) की जनहित याचिका पर यूपी सरकरा को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।
पीयूसीएल के वकील संजय पारिख का कहना है कि हाल में यूपी में 500 एनकाउंटर्स हुए हैं जिनमें कुल 58 लोग मारे गये है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय आता है?

