अयोध्‍या मामले पर फिर मिली नई तारीख, अगली सुनवाई 29 जनवरी को, SC में नई पीठ का होगा गठन

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के लिए आज फिर से सुप्रीम कोर्ट ने नई तारीख तय की है। अब 29 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के लिए आज फिर से सुप्रीम कोर्ट ने नई तारीख तय की है। अब 29 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले की सुनवाई के लिए नई बेंच का गठन करेगा।

इस बेंच में जस्टिस ललित की जगह किसी और जज को शामिल किया जाएगा। जस्टिस यू यू ललित ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की तरफ से सवाल उठाने के बाद राम मंदिर पर बनी संवैधानिक बेंच छोड़ी।

 

वहीं अयोध्या मामले पर सुनवाई के लिए नई तारीख मिलने से संत समाज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। 

अयोध्या मामले पर 5 जजों की संविधान पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल थे। बता दें कि पहले इस मामले की सुनवाई पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन सदस्यीय बेंच कर रही थी। 2 अक्टूबर को उनके रिटायर होने के बाद इस केस को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली दो सदस्यीय बेंच में सूचीबद्ध किया गया।

Published : 
  • 10 January 2019, 11:09 AM IST

No related posts found.