जजों की कमी से जूझ रहे सुप्रीम कोर्ट को मिली राहत, पांच नये जजों ने ली शपथ, कुल जजों की संख्या हुई 28

जजों की कमी से जूझ रहे उच्चतम न्यायालय में आज पांच नये न्यायाधीशों ने शपथ ली। अब देश की सबसे बड़ी अदालत में कुल जजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2017, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज पांच नये न्यायाधीशों ने शपथ ली, इसके साथ ही शीर्ष अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पिछले दिनों पांच नये न्यायाधीशों के नामों  को मंजूर किया था। 

शपथ ग्रहण करने वाले नये न्यायाधीशों में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता, केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। इन सभी को चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने शपथ दिलायी।

हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित जजों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है। अभी भी तीन जजों के पद रिक्त हैं। 

Published : 
  • 17 February 2017, 1:04 PM IST

No related posts found.