Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर में बीजेपी फ्लोर टेस्ट में पास, 33 विधायको का मिला समर्थन

मणिपुर में भाजपा सरकार अग्निपरीक्षा में सफल रही है। सोमवार को बीरेन सिंह ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। 60 में से 33 विधायकों ने बीरेन सिंह का समर्थन किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर में बीजेपी फ्लोर टेस्ट में पास, 33 विधायको का मिला समर्थन

इंफाल: गोवा के बाद मणिपुर में भी बीजेपी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में  फ्लोर  टेस्ट पास कर लिया। 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 33 विधायकों ने उनकी सरकार को समर्थन दिया। साथ ही बीजेपी के यमनम खेमचंद सिंह को विधानसभा का स्पीकर चुना गया है। एन बिरेन सिंह ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है।

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीती थीं और वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन छोटी पार्टियों और निर्दलीयों की मदद से उसने मणिपुर में अपनी पहली सरकार बना ली। 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल बनी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई।
बता दें कि 11 मार्च को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाएगी। गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ा दल न होने के बावजूद दोनों राज्य बीजेपी की सरकार बन गयी।

Exit mobile version