Site icon Hindi Dynamite News

सनी पवार ने किमेल के साथ ‘द लॉयन किंग’ का यादगार दृश्य पेश किया

लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में जारी 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह के मेजबान जिमी किमेल और भारत के 18 वर्षीय अभिनेता सनी पवार ने लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' के दृश्य को एक बार फिर जीवंत कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सनी पवार ने किमेल के साथ ‘द लॉयन किंग’ का यादगार दृश्य पेश किया

लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में जारी 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह के मेजबान जिमी किमेल और भारत के 18 वर्षीय अभिनेता सनी पवार ने लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' के दृश्य को एक बार फिर जीवंत कर दिया। किमेल ने सनी से पूछा कि क्या उसने 1994 में बनी 'द लॉयन किंग' देखी है तो इसके जवाब में सनी ने 'हां' कहा।

 

 

इसके बाद सनी ने बेबी सिंबा और किमेल ने उसके पिता मुफासा का किरदार निभा, उस यागदार क्षण को पेश किया। इस दौरान किमेल ने सनी को हवा में उठा दिया।

यह भी पढ़ें: देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूके

 

 

गौरतलब है कि 'लॉयन' फिल्म के अभिनेता सनी फिल्म में सारू के बचपन का किरदार निभाकर लोकप्रिय हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्कर में ट्रंप के फैसले के विरोध में लगाए नीले रिबन

सनी ने इससे पहले भी जनवरी में हुए गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। (आईएएनएस)

Exit mobile version