सन फार्मा ने एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स के साथ किया लाइसेंसिंग समझौता

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई ने एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स इंक के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2023, 12:56 PM IST

नयी दिल्ली: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई ने एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स इंक के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है।

इसमें 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 125 करोड़ रुपये) का अग्रिम भुगतान, रॉयल्टी आदि शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और इंक एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इंक एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स एक क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो ‘इम्यूनो-इंफ्लेमेटरी’ बीमारियों के लिए दवाएं बनाती है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ लाइसेंस समझौते के तहत एक्लेरिस ने सन फार्मा को एलोपेसिया एरीटा (एए) या एंड्रोजेनिक एलोपेसिया (एजीए) के इलाज के लिए ड्यूरक्सोलिटिनिब, सन फार्मा के जेएके अवरोधक या रक्सोलिटिनिब के अन्य आइसोटोपिक प्रकार के इस्तेमाल के लिए कुछ पेटेंट के तहत विशेष अधिकार प्रदान किए है।’’

 

Published : 
  • 6 December 2023, 12:56 PM IST

No related posts found.