Site icon Hindi Dynamite News

अभिनय से राजनीति में आईं सुमलता जुंड़ेंगी इस पार्टी से, कर डाली ‘पूर्ण समर्थन’ की घोषणा

अभिनय से राजनीति में आईं निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने मैसूरु-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मांड्या दौरे से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अभिनय से राजनीति में आईं सुमलता जुंड़ेंगी इस पार्टी से, कर डाली ‘पूर्ण समर्थन’ की घोषणा

मांड्या (कर्नाटक): अभिनय से राजनीति में आईं निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने मैसूरु-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मांड्या दौरे से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

अब तक तटस्थ रुख रखने वाली संसद सदस्य ने यह भी कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत को मिली स्थिरता और दुनिया भर में देश द्वारा अर्जित प्रतिष्ठा को देखते हुए लिया।

लोकसभा में मांड्या सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुमलता ने कहा कि वह वंशवादी राजनीति की विरोधी हैं और यह वादा भी किया कि वह जब तक राजनीति में हैं, उनका बेटा अभिषेक राजनीति में नहीं आएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिवंगत कन्नड अभिनेता अंबरीश की पत्नी सुमलता ने एक सम्मेलन में कहा, “अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से सलाह मशविरा करने के बाद मैंने एक फैसला किया है। मैं केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अपना पूरा समर्थन दे रही हूं।”

उन्होंने कहा कि एक निर्दलीय सांसद के रूप में चार साल बिताने और कई चुनौतियों का सामना करने के बाद महसूस हुआ कि उन्हें समर्थन देने की आवश्यकता है।

सुमलता ने कहा, “लोग अपने निष्कर्ष निकाल सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुझे भरोसा है, जिनकी दुनिया भर में सराहना होती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह मांड्या के लिए सम्मान की बात है कि देश के प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए जिले का दौरा कर रहे हैं।

लोकसभा सदस्य ने कहा, “प्रधानमंत्री मैसूर या बेंगलुरु में इसका उद्घाटन कर सकते थे लेकिन उन्होंने मांड्या को चुना, जो जिले के महत्व को दर्शाता है।”

जद (एस) पर स्पष्ट हमले में, सुमलता ने उन लोगों की आलोचना की “जिन्होंने मांड्या को अपने राजनीतिक गढ़ में बदल दिया और जिले के लिए कुछ नहीं किया”।

सुमलता ने कहा, “मांड्या में बदलाव की जरूरत है। यहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। आइए पहले यहां मांड्या में 'स्वच्छ भारत मिशन' चलाएं।”

 

Exit mobile version