Site icon Hindi Dynamite News

सुल्तानपुर: स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए बीजेपी नेता की पहल

सुल्तानपुर के स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए बीजेपी नेता ने एक स्कूल की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सुल्तानपुर: स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए बीजेपी नेता की पहल

सुलतानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करने के लिए भाजपा नेता ने कमर कस ली है। स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने की दौड़ में बीजेपी नेता और राणा प्रताप डिग्री कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. एमपी सिंह ने प्राइमरी स्कूल दादूपुर की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है। बीजेपी नेता ने ये घोषणा खण्ड शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह की मौजूदगी में की।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने एक बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्षों, विधायकों और जिला प्रभारियों से यह अपेक्षा की थी कि वह अपने जिले के किसी प्राथमिक पाठशाला को गोद लेकर उसे आदर्श पाठशाला के रूप में विकसित करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीएम योगी की अपेक्षा को साकार रूप देने के लिए डा. सिंह ने प्राइमरी विद्यालय दादूपुर को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। इसके तहत प्राइमरी स्कूलों में भी कान्वेंट स्कूलों जैसी पढ़ाई और सुविधाएं रहेंगी।

Exit mobile version