Site icon Hindi Dynamite News

सोमालिया की पुलिस अकादमी में आत्मघाती हमला,17 की मौत, 20 जख्मी

सोमालिया की राजधानी मोगादीशू की पुलिस अकादमी में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में लगभग 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोमालिया की पुलिस अकादमी में आत्मघाती हमला,17 की मौत, 20 जख्मी

मोगादीशू: सोमालिया की राजधानी मोगादीशू की पुलिस अकादमी में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में लगभग 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस का कहना है कि पुलिस की वेशभूषा में एक अधिकारी शिविर में घुस आय़ा। जब वह शिविर में घुसा उस समय पुसिस का प्रैक्टिस परेड चल रहा था। इस हमलावार ने भी आत्मघाती जैकेट पहन कर उस परेड में शामिल हो गया और खुद को उड़ा लिया। जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि कई मौत के मुंह में समा गये। 

सोमालिया के अल-शबाब चरमपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

Exit mobile version