नई दिल्ली: इराक की राजधानी बगदाद में एक बड़े आत्मघाती हमले की खबर है। आत्मघाती हमले में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव के कार्य जारी है। इस हमले से बगदादा में भारी दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सेंट्रल बगदाद के कमर्शियल सेंटर में दो धमाके हुए। यहां दो विस्फोट में कई के मरने की आशंका है। घायलों में से कईयों की हालत गंभीर है। बगदाद के तायारान स्क्वायर में विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी।
इराकी स्टेट टेलीविजन के मुताबिक यह आत्मघाती विस्फोट है। नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बगदाद के व्यस्त कमर्शियल इलाके में इस साल का यह पहला और बड़ा हमला है।