अफगानिस्‍तान: काबुल में आत्‍मघाती बम विस्फोट, 7 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में करीब 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2018, 8:59 AM IST

काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में करीब 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 

ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय के कार्यालय के बाहर एक हमलावर ने रविवार को खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब मंत्रालय का स्टाफ काम खत्म करने के बाद अपने-अपने घर जा रहा था। 

फिलहाल किसी भीआंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि हमले में मारे गए सात लोगों में आम लोग और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। 

Published : 
  • 16 July 2018, 8:59 AM IST

No related posts found.