काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती हमला एनडीएस फोर्स को निशाना बनाकर किया गया था।
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इससे पहले यानी 22 जुलाई को काबुल के हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 घायल हो गये थे।
काबुल पुलिस के मुख्य अधिकारी हशमत स्तेनेजई ने बताया कि घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस इसी जांच कर रही है। बता दें कि आये दिन काबुल में आत्मघाती हमले होते ही रहते हैं जिसमें कई लोगों क अपने जान से भी हाथ धोना पड़ता है।