गन्ना किसानों ने कोल्हापुर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध किया

किसानों ने पिछले साल खरीदे गए गन्ने के अतिरिक्त भुगतान की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कोल्हापुर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात थम गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2023, 9:40 PM IST

पुणे: किसानों ने पिछले साल खरीदे गए गन्ने के अतिरिक्त भुगतान की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को कोल्हापुर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात थम गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्वाभिमानी शेतकारी संगठन नेता राजू शेट्टी ने कहा कि किसानों को बीते वर्ष खरीदे गए गन्ने के लिए 100 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त भुगतान किया जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा के पूर्व सदस्य शेट्टी ने कहा,''मिल मालिक अगले वर्ष से अतिरिक्त राशि देने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन वह बीते वर्ष का अतिरिक्त भुगतान करने से मना कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तबतक राजमार्ग पर प्रदर्शन जारी रहेगा।''

कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा कि राजमार्ग अब भी अवरुद्ध है और यातायात को दूसरे मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है।

Published : 
  • 23 November 2023, 9:40 PM IST

No related posts found.