Site icon Hindi Dynamite News

Sugar Export: चीनी मिलों ने मात्र 6 महीनों में मका आधे से ज्यादा टारगेट किया पूरा, पढ़ें पूरी खबर

उद्योग संगठन एआईएसटीए ने सोमवार को कहा कि भारत ने सितंबर में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2022-23 में नौ मार्च तक 37.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sugar Export: चीनी मिलों ने मात्र 6 महीनों में मका आधे से ज्यादा टारगेट किया पूरा, पढ़ें पूरी खबर

नयी दिल्ली: उद्योग संगठन एआईएसटीए ने सोमवार को कहा कि भारत ने सितंबर में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2022-23 में नौ मार्च तक 37.75 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। सरकार ने चालू विपणन वर्ष में कुल 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है।

अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने एक बयान में कहा कि मिलों ने विपणन वर्ष 2022-23 में एक अक्टूबर, 2022 से 9 मार्च के बीच कुल 37,75,684 टन चीनी का निर्यात किया है।

चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 60 लाख टन के निर्यात की अनुमति दी है। उद्योग जगत मांग कर रहा है कि सरकार को निर्यात कोटा बढ़ाना चाहिए।

अब तक 5.11 लाख टन चीनी के आयात के साथ बांग्लादेश भारतीय चीनी का प्रमुख आयातक देश है, इसके बाद सोमालिया, जिबूती, सूडान, इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात का स्थान है।

एआईएसटीए ने यह भी कहा कि लगभग 1.27 लाख टन लदान के अधीन है, जबकि 4.87 लाख टन चीनी रिफाइनरियों को वितरित की गई है, जिसे उक्त अवधि में निर्यात माना जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुनिया के प्रमुख चीनी उत्पादक देश भारत से चीनी का निर्यात पिछले विपणन वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 112 लाख टन रहा था।

खाद्य मंत्रालय का कहना है कि वह घरेलू उत्पादन और चीनी की मांग का आकलन करने के बाद ही निर्यात कोटा बढ़ाने पर विचार करेगा।

Exit mobile version