Site icon Hindi Dynamite News

Success Tips: विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

आज-कल विदेश में पढ़ाई करने का ट्रेंड भारतीय स्‍टूडेंट्स में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर स्‍टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। विदेशों संस्थानों में पढ़ने के लिए आवेदन देते समय कई बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि नए देश में जाकर आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Success Tips: विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

नई दिल्लीः विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है:

– विदेश में पढ़ाई के लिए आवेदन देने से पहले कॉलेज का चयन सावधानीपूर्वक करना बेहद जरूरी है। विदेशों में कई कॉलेज वो कोर्स ऑफर कर रहे हैं जो आप पढ़ना चाहते हैं। लेकिन, कॉलेजों की शार्टलिस्टिंग बेहद जरूरी है।

– पढ़ाई करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले इंटरनेशनल स्टूडेंट आईडी कार्ड बनवाएं, जिससे आपकों कई फायदें होंगे। आईडी कार्ड की मदद से आपको विदेश में डिस्काउंट मिलने में आसानी होगी।

– हर विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों को अपनी तरफ से कई तरह की स्कॉलरशिप प्रदान करती है। कोई भी कोर्स चुनने से पहले ये जरूर पता लगा लें कि इस कोर्स को करने के दौरान स्कॉलरशिप मिलती है या नहीं।

– किसी भी देश में पढ़ाई करने के लिए जाने से पहले उस देश के बारे में अच्छे से जानना जरूरी है।

Exit mobile version