नई दिल्लीः मोरिस गैराज़ेज इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट एक नई दमदार कार को पेश करने वाली है। 31 मार्च को एमजी साइबरस्टर को कंपनी पेश करने वाली है। जिसके दमदार फीचर्स लोगों को अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nissan, Renault की कारें होंगी महंगी, जानिए कीमतों में होगा कितना इजाफा
कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि MG Cyberster फुल चार्ज होने पर 800 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इसमें 5जी कनेक्शन सुविधा से लैस है। कंपनी ने इस कार की कुछ फोटोज आउट की है, जिसमें कार का अग्रेसिव लुक, मसक्यूलर डिजाइन साफ नजर आ रहे हैं।
यह इलेक्ट्रिक सुपरकार गेमिंग कॉकपिट के साथ आएगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस तरह का फीचर इस सेगमेंट में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इस कार में Cyberster स्पोर्ट कार में कंपनी ने 'मैजिक आई' हेडलाइट्स दिए हैं जो कि इस कार के फ्रंट लुक को सबसे बेहतर बनाता है। इसमें पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में लेजर बेल्ट LED स्ट्रिप दिए गए हैं।