Site icon Hindi Dynamite News

MG Cyberster: जल्द ही आ रही है स्टाइलिश, दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

ब्रिटेन का स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Morris Garages Car Company इलेक्ट्रिक कार एमजी हेक्टर, एमजी ज़ेडएस ईवी और एमजी ग्लोस्टर के बाद अब शानदार और इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने जा रही है। जानिए इस कार के बारे में खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MG Cyberster: जल्द ही आ रही है स्टाइलिश, दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

नई दिल्लीः मोरिस गैराज़ेज इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट एक नई दमदार कार को पेश करने वाली है। 31 मार्च को एमजी साइबरस्टर को कंपनी पेश करने वाली है। जिसके दमदार फीचर्स लोगों को अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nissan, Renault की कारें होंगी महंगी, जानिए कीमतों में होगा कितना इजाफा

कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि MG Cyberster फुल चार्ज होने पर 800 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इसमें 5जी कनेक्शन सुविधा से लैस है। कंपनी ने इस कार की कुछ फोटोज आउट की है, जिसमें कार का अग्रेसिव लुक, मसक्यूलर डिजाइन साफ नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Lamborghini ने भारत में लॉन्च की Urus Pearl Capsule, हैरान कर देने वाली स्पीड के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक, जानें इसकी खासियत 

MG Cyberste कार की तस्वीर

यह इलेक्ट्रिक सुपरकार गेमिंग कॉकपिट के साथ आएगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस तरह का फीचर इस सेगमेंट में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इस कार में  Cyberster स्पोर्ट कार में कंपनी ने 'मैजिक आई' हेडलाइट्स दिए हैं जो कि इस कार के फ्रंट लुक को सबसे बेहतर बनाता है। इसमें पॉवर के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में लेजर बेल्ट LED स्ट्रिप दिए गए हैं।

Exit mobile version