Site icon Hindi Dynamite News

इविवि के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर की कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़

छात्रों की दबंगई का एक और वाक्या सामने आया है। छात्रों ने कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ कर बमबाजी की, उनकी इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इविवि के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर की कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़

इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की दबंगई का एक और वाक्या सामने आया है। छात्रों ने कोचिंग सेंटर में दिनदहाड़े तोड़फोड़ कर बमबाजी की। छात्रों की इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की सिफारिश, यूपी लोक सेवा आयोग की भर्तियों की हो सीबीआई जांच

मामला कर्नलगंज थाने का है, जहां कुछ छात्रों ने कोचिंग में फीस कम कराने की बात कही और संचालक के मना करने पर कोचिंग सेंटर के बाहर बमबाजी की। छात्रों की ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरे की फुटेज से पुलिस ने कुछ ही देर में दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य छात्रों की तलाश जारी है।

कोचिंग संचालक धीरेंद्र यादव ने बताया कि कुछ लड़के कोचिंग में एडमिशन के लिये आए और फीस कम करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर छात्र चले तो गए लेकिन एक घंटे बाद फिर कुछ अन्य साथियों के साथ आकर तोड़फोड़ करने के बाद बमबाजी की।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद में वाइस प्रिंसिपल पर कई राउंड फायरिंग

पुलिस की प्रतिक्रिया

सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र ने बताया कि कोचिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में छात्रों का चेहरा साफ था। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप और एसएसआई संजय तिवारी ने दबिश देकर आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ मोनू सिंह और बादल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दारोगा संजय तिवारी के मुताबिक, प्रवीण इविवि से एलएलबी कर रहा है जबकि बादल बीए का छात्र है।

Exit mobile version