Site icon Hindi Dynamite News

Student Suicide Case: केरल में छात्र आत्महत्या मामला, शिक्षकों पर उकसाने का आरोप, जानिये पूरा मामला

उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक छात्रा को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने को लेकर एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Student Suicide Case: केरल में छात्र आत्महत्या मामला, शिक्षकों पर उकसाने का आरोप, जानिये पूरा मामला

कन्नूर: उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक छात्रा को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने को लेकर एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पास के पेरालास्सेरी के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा इस महीने की शुरुआत में मृत पायी गई थी।

उन्होंने बताया कि अपने सुसाइड नोट में, उसने दो शिक्षकों के नाम का उल्लेख किया। उसने शिक्षकों पर कक्षा में स्याही फैलाने के लिए उसे डांटने का आरोप लगाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अन्य विद्यार्थियों ने भी जांच के दौरान शिक्षकों के खिलाफ बयान दिए। उन्होंने बताया, “शिक्षकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि अभी तक आरोपी शिक्षकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

इससे पहले, मृतक लड़की के परिजनों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Exit mobile version