Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: लखनऊ विवि में कोरोना काल में परीक्षाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 7 जुलाई से परीक्षाएं शुरू कराने के ऐलान के बाद छात्रों में भारी नाराजगी है। इसी के खिलाफ छात्रों मंगलवार को प्रदर्शन किया। पढिये पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: लखनऊ विवि में कोरोना काल में परीक्षाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 7 जुलाई से परीक्षाएं शुरू कराने के ऐलान के बाद से छात्रों में भारी नाराजगी है। उनकी मांग है कि कोरोना के मद्देनजर अभी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं न कराई जाये। इसी मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्रों ने परीक्षाएं रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि अभी परीक्षाएं आयोजित कराने से छात्रों में संक्रमण का खतरा बढ सकता है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वहीं छात्रों का ये भी कहना है की उनकी कक्षा फीस, हास्टल फीस माफ की जाये। गौरतलब है कि इन्ही मांगों को लेकर कल सपा छात्रसभा ने भी जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
 

Exit mobile version