Site icon Hindi Dynamite News

बोर्ड परीक्षा में नाकाम छात्र ने लगाई फांसी, फंदे से लटकता मिला शव

बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने से क्षुब्‍ध एक छात्र का शव बुधवार को सुबह फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बोर्ड परीक्षा में नाकाम छात्र ने लगाई फांसी, फंदे से लटकता मिला शव

बलिया: बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने से क्षुब्‍ध एक छात्र का शव बुधवार को सुबह फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मोहल्ले में बुधवार की सुबह अजय कुमार पांडेय (18) का शव फांसी से लटकता पाया गया। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पांडेय इंटरमीडियट का छात्र था। मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में वह अनुत्तीर्ण हो गया था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी से क्षुब्‍ध होकर उसने शायद यह कदम उठाया।

बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version