नौतनवां पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान महिलाओं का धरना, पीड़ित पक्ष ने जाम किया मुख्य मार्ग

डीएन ब्यूरो

न्याय की मांग करते हुए दो महिलाएं एक अचेत बालिका के साथ धरने पर बैठ गई हैं, पीड़ित पक्ष ने न्याय की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंज: खेत जुताई के दौरान मेड कटने बात को लेकर एक महिला के ससुर के भाई ओर जेठ ने उसे और उसकी नाबालिग बेटी को बुरी तरह मारा पीटा। शिकायत करने  सीओ कार्यालय नौतनवा पहुंची महिला को वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद न्याय के मांग करते हुए महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। 

ससुर के भाई और जेठ ने की मारपीट
पीड़िता रुक्मिणी निवासी खैराटी थाना क्षेत्र नौतनवां ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उसके ससुर के भाई और जेठ ने खेत जुताई के दौरान मेड कटने बात को लेकर उसे और उसकी नाबालिग बेटी को बुरी तरह मारा पीटा। उसकी बेटी को काफी चोटें आई। जब वह थाने पर तहरीर लेकर पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसे भगा दिया गया। पीड़िता अपनी शिकायत लेकर शुक्रवार को सीओ कार्यालय नौतनवां पहुंची। वहां से महिला को दुत्कारते हुए खदेड़ दिया।

जाम किया मुख्य मार्ग
यह नजारा देख नौतनवा तहसील के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए और पीड़िता के साथ मार्ग जाम कर दिया। इस घटना के बाद दो महिलाएं एक अचेत बालिका के साथ शुक्रवार को तहसील के सामने मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गईं हैं। पीड़िता के पक्ष में नौतनवां तहसील के अधिवक्ता भी सड़क पर उतर गए और मार्ग को जाम कर दिए। सभी की मांग थी कि न्याय हो। 










संबंधित समाचार