Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: दो दिवसीय बैंक हड़ताल से कामकाज ठप, उपभोक्ता परेशान

आज सोनभद्र में लगभग सभी सरकारी और निजी बैंक बन्द कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए जिससे उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: दो दिवसीय बैंक हड़ताल से कामकाज ठप, उपभोक्ता परेशान

सोनभद्र: यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन द्वारा 8 व 9 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल किया है जिससे उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज सोनभद्र में लगभग सभी सरकारी और निजी बैंक बन्द कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो वही जो बैंक खुले मिले उन्हें संगठन के लोगों ने बन्द कराया।

 

हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों और मजदूर विरोधी नीतियों और बैंकों के विलय समेत अन्य मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। जिले में इस हड़ताल से लगभग 100 करोड़ रुपये का लेन-देन का कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं अपने कार्यो से पहुंचे उपभोक्ताओं का कहना है कि अचानक बैंक में हड़ताल होने की सूचना से बहुत कार्य प्रभावित हो रहा है। 

यह हड़ताल में बैंकों के विलय एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में किया जा रहा है जिससे जिले में अरबो रुपये का लेनदेन प्रभावित होगा। 

Exit mobile version