महराजगंज में आखिरी जुमे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज में शुक्रवार को आखिरी जुमे के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया। मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की गई, जिससे नमाजियों को इबादत में कोई परेशानी ना हो।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2017, 4:12 PM IST

महराजगंज: एक महीने से चल रहे पाक महीने रमजान के अलविदा जुमे के मौके पर शहर भर में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। शुक्रवार को आखिरी जुमे पर भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। इस मौके पर मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही।  मस्जिद के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इसी भीड़ को देखते हुए शहर में हर जगह प्रशासन अलर्ट रहा।

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: महराजगंज जिले की तीन प्रमुख सड़कें बनेंगी नेशनल हाईवे

आखिरी जुमे के पहले गुरुवार को डीजीपी के निर्देश पर जिले के हर थानों पर पुलिस और प्रशासन के लोगों ने पैदल फ्लैगमार्च किया। वहीं सदर कोतवाली के मुख्य चौराहे पर एस डी एम, अपर पुलिस अधीक्षक, कोतवाल सदर समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैगमार्च किया गया।     

यह भी पढ़ें: महराजगंज: लूटी गई बोलेरो हुई बरामद, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने किया खुलासा

Published : 
  • 23 June 2017, 4:12 PM IST

No related posts found.