Maharajganj: बॉर्डर क्षेत्रों पर चल रहे अवैध कंपनी को लेकर सख्त कार्रवाई, हुए सीज

डीएन ब्यूरो

महराजगंज बॉर्डर के पास चल रहे अवैध कंपनियों पर प्रशानस ने सख्ती करते हुए सीज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध कंपनियां
अवैध कंपनियां


महराजगंजः बुधवार को डिप्टी कमिश्नर एस एन सिंह और असिस्टेंट कमिश्नर पंकज सुमन ने बॉर्डर क्षेत्रों में अवैध और फर्जी तरीके से चल रहा है ट्रेडर्सों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: चोरी की वारदातों से व्यापारियों में दहशत और आक्रोश, सुनाई आपबीती, टूटे कई दुकानों के ताले

यह भी पढ़ें | कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात के दो सहयोगियों के दो मकान सील, जानिये पूरा अपडेट

इन दिनों बॉर्डर क्षेत्रों से सटे गांव में फर्जी ट्रेडर्स कंपनी खोलकर अवैध तरीके से नेपाल से स्क्रैप, बैटरी, कबाड़, टायर सीसा, आदि को तस्करी कर लाया जा रहा है। फर्म के नाम से फर्जी बिल काट कर दो नंबर भेज दिया जा रहा है। इस तरीके का कारोबार बॉर्डर क्षेत्रों में काफी फल-फूल रहा है।

यह भी पढ़ें: देखिये घुघुली नगर पंचायत के सैटिंगबाज ईओ लव मिश्रा का खुला भ्रष्टाचार, जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सीमा से तस्करी कर लाई गई लाखों की काली मिर्च सहित तस्कर गिरफ्तार

जिसमें निचलौल ठूठीबारी मार्ग स्थित ग्राम नेटुअहिया में अवैध फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है। इस दौरान एफ. जी ट्रेडर्स को सीज किया और आगे की कार्रवाई करते हुए कहा कि इस तरीके से बॉर्डर क्षेत्रों में जो भी फर्जी चला रहे हैं सभी को जांच कर उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार