Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे को मार डाला, खून से लथपथ शव देखकर सहमे लोग, चीख-पुकार

महराजगंज जनपद में इन दिनों आवारा कुत्तो का कहर जारी है। सदर कोतवाली के चिउरहा गावं में एक मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चे को मार डाला, खून से लथपथ शव देखकर सहमे लोग, चीख-पुकार

महराजगंज: सदर कोतवाली के चिउरहा नहर के पास खाली फील्ड में एक 11 वर्षीय मासूम बच्चे को कुत्तों ने काट-काट कर मार डाला। यह हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। बच्चे का शव मंगलवार सुबह नहर की पटरियों पर पाया गया।

जानकारी के मुताबिक 11 वर्षीय मासूम किसी काम से घर से निकला था। जब वह घर वापस जा रहा था, तभी आवार कुत्तों के एक झुंड ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसने मौके पर दम तोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मासूम बच्चे की शिनाख्त नगर पालिका के नेहरू नगर वार्ड निवासी  आदर्श उर्फ झुम्मन पुत्र मुन्ना शर्मा उम्र करीब 11 वर्ष के रूप में हुई है।

स्थानीय लोग जब आज सुबह टहलने गए तो लोगों ने बच्चे को मृत हालत में देखा। तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मासूम बच्चे का शव देख लोग दंग रह गए, मासूम बच्चे के शरीर में दर्जनों जगह काटने का निशान था। हाथ पर बच्चे का मांस तक नोचा मिला।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और  कार्यवाही में जुट गई है। वही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। इस घटना से लोग सहम सा गए है।

Exit mobile version