Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार में आवारा कुत्तों की झुंड ने चार साल के मासूम को नोंचकर जख्मी किया

उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को नोंच-नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार में आवारा कुत्तों की झुंड ने चार साल के मासूम को नोंचकर जख्मी किया

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को नोंच—नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुई इस घटना में घायल बालक फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से आवारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहे कनखल क्षेत्र की राजविहार कॉलोनी के रहने वाले बच्चे पर आवारा कुत्तों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह घर के बाहर अकेला खड़ा था।

पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे पर हमला करते हुए उसकी कमर, हाथ,बगल, पैरों आदि में बुरी तरह से नोंच लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे की चीख सुनने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को वहां से खदेड़ा लेकिन तक तक बच्चा बुरी तरह जख़्मी हो चुका था ।

उन्होंने बताया कि बच्चे को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे ऋषिकेश स्थित एम्स भेज दिया गया ।

 

Exit mobile version