Site icon Hindi Dynamite News

आवारा कुत्ते ने रोकी फ्लाइट की लैडिंग, विस्तार एयरलाइन का विमान लौटा वापस, जानिये पूरा अपडेट

गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर रनवे पर हवाई यातायात नियंत्रक द्वारा एक आवारा कुत्ते को देखे जाने के बाद विस्तार एयरलाइन की एक उड़ान उतरे बिना वापस बेंगलुरु लौट गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आवारा कुत्ते ने रोकी फ्लाइट की लैडिंग, विस्तार एयरलाइन का विमान लौटा वापस, जानिये पूरा अपडेट

पणजी: गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर रनवे पर हवाई यातायात नियंत्रक द्वारा एक आवारा कुत्ते को देखे जाने के बाद विस्तार एयरलाइन की एक उड़ान उतरे बिना वापस बेंगलुरु लौट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोवा हवाई अड्डे के निदेशक एसवीटी धनंजय राव ने  बताया कि दाबोलिम हवाई अड्डे के रनवे पर एक आवारा कुत्ता दिखाई देने के बाद, विस्तार एयरलाइन के विमान के पायलट को 'कुछ देर रुकने' के लिए कहा गया, लेकिन फिर विमान बेंगलुरु लौट गया।

गोवा का दाबोलिम हवाई अड्डा नौसेना के आईएनएस हंसा बेस का हिस्सा है।

सूत्रों ने बताया कि विस्तार की उड़ान यूके 881 सोमवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर वापस लौटी।

उन्होंने बताया कि विमान ने शाम चार बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु से फिर उड़ान भरी और छह बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचा।

विस्तार ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'गोवा (जीओआई) हवाई अड्डे पर रनवे में अवरोध के कारण बेंगलुरु से गोवा (बीएलआर-जीओआई) की उड़ान यूके 881 को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया और इसके तीन बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है।'

विस्तार ने दो घंटे बाद 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'उड़ान यूके 881 जिसे बेंगलुरु के लिए मोड़ दिया गया था, वह बेंगलुरु से शाम चार बजकर 55 मिनट पर गोवा के लिए प्रस्थान कर चुकी है और इसके छह बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचने की उम्मीद है।'

राव ने कहा कि कभी-कभी रनवे पर आवारा कुत्ते के घुसने की घटनाएं होती हैं, लेकिन कर्मचारी उसे वहां से तुरंत हटा देते हैं।

उन्होंने कहा, 'पिछले डेढ़ साल के मेरे कार्यकाल में यह पहली ऐसी घटना है।'

Exit mobile version