Site icon Hindi Dynamite News

हजरतगंज थाने में योगी के अचानक पहुंचने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह अचानक लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन का दौरा किया। पुलिस स्टेशन में सीएम योगी ने थाने के कामकाज का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से स्वच्छता और अफसरों की तैनाती पर सवाल पूछे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हजरतगंज थाने में योगी के अचानक पहुंचने से मचा हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ऐक्शन में हैं। वह लगातार हरकत में हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने पूरे थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से सवाल भी पूछे। सीएम योगी के साथ डीजीपी जावेद अहमद भी नजर आए। इस दौरान सीएम योगी ने थाने के कामकाज का जायजा लिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी भी अधिकारी को इस दौरे के बारे में जानकारी ही नहीं थी। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सरकारी भवनों में पान मसाला पर प्रतिबंध

सीएम महिला थाने का मुआयना करने के लिए भी पहुंचे। योगी के इस औचक दौरे के बारे में कई बड़े अफसरों को पता ही नहीं था। माना जा रहा है कि सीएम इस तरह के कदम उठाकर अफसरों को हमेशा मुस्तैद रहने का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम जल्द से जल्द उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध

गौरतलब है कि बुधवार को भी योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ बैठक की थी, इसके अलावा वह लोक भवन में अचानक दौरा करने भी पहुंच गए थे।

Exit mobile version