Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में चोरी की प्रोटीन बरामद, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 60 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है, वहीं नौ लाख रुपये मूल्य के प्रोटीन बरामद कर चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा में चोरी की प्रोटीन बरामद, चार गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 60 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की है, वहीं नौ लाख रुपये मूल्य के प्रोटीन बरामद कर चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिले के थाना सेक्टर -113 में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए हुए जिम प्रोटीन/ सप्लीमेंट बरामद किया है, इनके पास से लैपटॉप तथा घटना में इस्तेमाल दो कार भी बरामद हुयी है।

जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने वाले सोनू यादव ने 27 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर काटकर वहां रखा लाखों रुपए कीमत का जिम सप्लीमेंट चोरी कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बरामद प्रोटीन की कीमत नौ लाख रुपये आंकी गयी है।

इस बीच, दादरी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से बड़े पैमाने पर शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि बिहार ले जाये जा रहे शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गयी है ।

 

Exit mobile version