महराजगंजः जानें जनपद के बाइक चोरों को पुलिस ने कैसे दबोचा

शनिवार को बृजमनगंज पुलिस को बडी कामयाबी मिली। रंगे हाथ तीन वाहन चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 7:57 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): थाना बृजमनगंज अंतर्गत शनिवार को तीन दिन पूर्व सीएसपी सेंटर बरगाहपुर लेहरा स्टेशन से मोटरसाईकिल चुराने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित ग्रामसभा बैसार निवासी देव नारायन अग्रहरी ने तहरीर दी कि वह लेहरा स्टेशन के पास सीएसपी सेंटर चलाते हैं। रोज की तरह वह 25 जनवरी को अपनी मोटरसाईकिल दुकान के सामने खड़ी करके अंदर काम करने लगे। जब वह अपना काम पूरा करके बाहर निकले तो उनकी मोटरसाईकिल गायब मिली। उन्होंने काफी खोजबीन किया। न मिलने की सूरत पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बृजमनगंज पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान कर तलाश शुरू की। पुलिस ने बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अनिल कुमार,जिला शाहजहांपुर के थाना निधोई के गांव जिंदपुरा निवासी मोहित व गालिब को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि तीनों अभियुक्तों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 27 January 2024, 7:57 PM IST

No related posts found.