महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद

देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 27 फरवरी को खुलेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2017, 10:29 AM IST

मुंबई:  देश के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सोमवार, 27 फरवरी को खुलेंगे। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स गुरुवार को 28.26 अंकों की बढ़त के साथ 28,892.97 पर बंद हुआ। इसने दिनभर के कारोबार में 29,065.31 के ऊपरी और 28,860.46 अंकों के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 62.96 अंकों की बढ़त के साथ 28,927.67 पर खुला था।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार को 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ। यह 29.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,956.40 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,982.15 अंकों के ऊपरी और 8,927.55 अंकों के निचले स्तर को छुआ था। (आईएएनएस)

Published : 
  • 24 February 2017, 10:29 AM IST

No related posts found.