Site icon Hindi Dynamite News

RBI Monetary Policy: आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार गुलजार, निफ्टी 21,000 अंकों के पार

 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RBI Monetary Policy: आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार गुलजार, निफ्टी 21,000 अंकों के पार

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया।

दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहा था।

वहीं सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में थे।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों ने रेपो दर के मोर्चे पर यथास्थिति का स्वागत किया है।

Exit mobile version