भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले वनडे मैच से पहले बोले स्टीव स्मिथ, शानदार महसूस कर रहा हूं

कलाई की चोट से उबरकर वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व नेट पर दो घंटे बल्लेबाजी करने के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 12:26 PM IST

मोहाली: कलाई की चोट से उबरकर वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व नेट पर दो घंटे बल्लेबाजी करने के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।

स्मिथ को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान बायीं कलाई में चोट लगी थी । उन्होंने पहली पारी में 110 रन बनाये थे ।

उन्होंने नेट पर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का सामना किया जो कलाई की चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्मिथ ने  कहा ,‘‘ मैने कमिंस का सामना किया और बल्लेबाजी करके मुझे बहुत अच्छा लगा । मैने दौड़ भी लगाई । मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।’’

एशेज के दौरान कोर्टिसोन इंजेक्शन लेने वाले स्मिथ को भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी इंजेक्शन लेना पड़ा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इंजेक्शन लेने के कुछ दिन बाद मुझे अच्छा महसूस होने लगा । कैचिंग में दिक्कत थी लेकिन अब अच्छा लग रहा है ।’’

Published : 
  • 21 September 2023, 12:26 PM IST

No related posts found.