Site icon Hindi Dynamite News

सीतापुर चीनी मिल में फटा स्टीम टैंक , तीन की मौत, कई अन्य घायल

सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्‍य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीतापुर चीनी मिल में फटा स्टीम टैंक , तीन की मौत, कई अन्य घायल

सीतापुर: सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्‍य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर चीनी मिल में उस समय हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए गहरा दुख प्रकट किया है।

इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमन सिंह ने बताया कि मिल में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा तभी विस्फोट हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लखनऊ में जारी एक बयान में कहा गया कि सीतापुर में चीनी मिल में हुई दुर्घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दुख प्रकट किया है।

उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

Exit mobile version