Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा स्टेशन चौराहे पर स्थापित हुआ अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा

महराजगंज के नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने क्षेत्र के स्टेशन चौराहे पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का प्रतिमा स्थापित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा स्टेशन चौराहे पर स्थापित हुआ अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा

महराजगंज: नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने क्षेत्र के स्टेशन चौराहे पर स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी का प्रतिमा स्थापित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अनावरण अवसर पर गुड्डू खान ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि "आज भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी हमारे आदर्श व प्रेरणास्रोत है उनके विचार हिंदुस्तान के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे है।

उन्होंने अपने 94 वर्ष की उम्र में जो बुलन्दी हासिल की दूसरा कोई भी राजनेता उसके करीब तक नही पहुंच पाया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्यामनारायण त्रिपाठी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्टेशन चौराहे का नामकरण कर अटल चौक रखा गया जिसका सभी उपस्थित लोगों ने सराहना किया।

Exit mobile version